Axar Patel and Ravichandran Ashwin shared 9 wickets among them as England were bowled out for 81 in the second innings. The visitors have set a 49-run target for India to chase. Follow all updates of India vs England 3rd Test here.Ace spinner R Ashwin became the second fastest to reach the 400-wicket mark in Tests when he trapped Jofra Archer LBW for a duck on Day 2 in Ahmedabad.
भारत व इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम सिर्फ 81 रन पर ऑलआउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का ये अब तक का सबसे कम स्कोर रहा। दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने 10 विकेट लिए और मेहमान टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5, आर अश्विन ने 4 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किए। भारत के खिलाफ अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। 81 रन पर ये टीम आउट हो गई और भारत के खिलाफ ये इस टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर रहा।
#IndiavsEngland #3rdTest #EnglandTeam